मरदह (प्रथम) क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में दावेदारी किये – जनार्दन राम (पूर्व जिला पंचायत सदस्य)

सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर। जिले के मरदह (प्रथम) क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में दावेदारी किए , जनार्दन राम, जिससे क्षेत्रीय सियासी सरगर्मी बढ़ गई | प्राप्त सूचना के आधार पर मालूम हो कि जनार्दन राम ब्लाक के रानीपुर गांव निवासी है | अर्से से राजनीति व समाजसेवा से जुड़े रहने से जनपद के हर एक कोने से इनका गहरा नाता है | और लोगों में लोकप्रियता भी है। यह पहले मरदह तृतीय क्षेत्र से पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं | साथ ही जिला पंचायत के वित्तीय कार्यकाल में उपाध्यक्ष पद को भी इन्होने सुशोभित किया है। वर्तमान में अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष भी है। जनार्दन राम बचपन से ही बहुत होनहार, मिलनसार, व्यक्ति है।
जो यह व्यक्ति ईमानदार कार्यों के प्रति जाने जाते रहे, यह समाज की हक एवं हूकूल व अधिकार की लड़ाई में हमेेेेशा भूमिका निभाते नजर आते। | इन्होंने समाज में पनफ रहे अत्याचार, भ्रष्टाचार को खत्म. एवं शिष्टाचार को फिर से कायम रखने के लिए समाजसेवा का संकल्प लिया | तथा मिलनसार स्वभाव, सरल व्यक्तित्व, बेवाक वक्ता, विराट ह्रदय, के रूप में इनकी क्षेत्र में काफी लोकप्रियता है। इसलिए समाज के लोग इन को सर्वोपरि मानते हैं | तथा यह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं | इनको युवा अपनाा आदर्श भी मानती है | यह व्यक्ति समाज मे चलने के लिए तथा सुख दुख में भाग लेने के लिए धनी व्यक्ति है |
जनार्दन राम ( पूर्व जिला पंचायत सदस्य ) एवं भावी जिला पंचायत सदस्य (मरदह प्रथम) क्षेत्र के प्रत्याशी गाजीपुर
रिपोर्टर संवाददाता –