मरदह ब्लाक परिसर में ब्रेक थ्रू द्वारा आयोजित कार्यक्रम किया गया

गाजीपुर मरदह।स्थानीय ब्लाक मुख्यालय के परिसर में शनिवार को कैरियर काउंसलिंग को लेकर चर्चा हुई, ब्रेक थ्रू द्वारा आयोजित कार्यक्रम कैरियर को लेकर ब्लॉक परिसर में काउंसलिंग की गई, मरदह ब्लॉक के चार गावों के तारों की टोली के किशोर किशोरियों ने इसमें प्रतिभाग किया ,तारो की टोली के सदस्यों ने पुलिस, सामाजिक, आई०टीी०, स्वास्थ्य, पत्रकारिता, शिक्षा के क्षेत्र में किशोर किशोरियों की काउंसलिंग की गई, शिक्षा विषय पर संबोधन करते रामायन जी ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का सर्वोपरि स्थान है |
इसे हर व्यक्ति को ग्रहण करना चाहिए, शिक्षा के बिना मनुष्य अज्ञानी है, स्वास्थ्य के क्षेत्र में चर्चा करते हुए संतोष त्रिपाठी प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई रखना चाहिए तथा समय से स्नान, समय से भोजन यह जरूरी है। पुलिस के क्षेत्र में रीमा पासवान और आराधना त्रिवेदी, व उपनिरीक्षक रमेशचंद द्विवेदी ने पुलिस विभाग द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान पर प्रकाश डाला।
इस दौरान किशोर किशोरियों में खासा उत्साह था, पुलिस विभाग के क्षेत्र में जाने वाले किशोर किशोरियों की संख्या काउंसलिंग को लेकर ज्यादा थी, | इस दौरान मनोज तिवारी, तौहीद अब्बासी, विमलेश, रमाशंकर, आशा, संतोष, कुशवाहा, प्रतिभा, ममता, श्वेता, शोभा, रानी राजभर, सुमन, शालू, राहुल सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर संवाददाता –