मरदह ब्लाक परिसर में सचिवों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – योगेश यादव (ब्लॉक अध्यक्ष)

गाजीपुर मरदह। ब्लाक परिसर में मंगलवार दूसरे दिन देर शाम तक पंचायत सचिव समन्वय समिति के तत्त्वाधान में धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरने को संबोधित करते हुए , ब्लाक अध्यक्ष योगेश यादव ने कहां कि प्रतिदिन कर्मचारीयों के उपर हमले, दुर्व्यवहार, अत्याचार हो रहे हैं , जो निदंनिय है | हम किसी भी किमत पर सहन नहीं करेगे। आगे कहाँ कि जिला समिति के आवाहन पर दूसरे दिन कार्य वहिष्कार का निर्णय लिया गया है। आगे कहाँ कि प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा पंचायत सचिवों के विरूद्ध बिना तकनीकी जांच व बिना नोटिस दिए FIR की अनवरत कार्यवाही की जा रही जो न्याय संगत नहीं है |
इसकी शिकायत उच्च धिकारियों से कई बार किया जा चुका है | परन्तु कोई सुधार नहीं हुआ, इनको तत्काल प्रभाव से हटाया नही गया तो आगे हम व्यापक आन्दोलन करने के लिए तैयार हैं। अंत में वरिष्ठ लिपिक संजय गुप्ता को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। इस अवसर रितेशचंद्र राय, राजकुमार यादव, अनिल कुमार, छबिनाथ यादव, गुलाबचन्द्र गुप्ता, अंकिता सिंह, योगेश. यादव, अनिल कुशवाहा, चन्द्रिका प्रसाद, अखिलेश प्रजापति, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर संवाददाता –