मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार विरोधी फोरम के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया |

मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार विरोधी फोरम के बैनर तले , होली मिलन समारोह संपन्न हुआ ?
गाजीपुर जखनिया – मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार विरोधी फोरम के प्रदेश महासचिव संतोष कश्यप के आवास पर , होली मिलन समारोह का आयोजन आज दिन मंगलवार को संपन्न किया गया | इस होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में सर्वप्रथम आए हुए , सभी अतिथियों को गुलाल – अबीर लगाकर गले मिला गया | तथा सभी बड़े लोगों का आशीर्वाद भी लिया गया | और एक दूसरे के साथ मीठा पकवान एवं मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया गया | तथा इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव ने कहा कि यह एक ऐसा त्यौहार है , जो भेदभाव को छोड़कर एक दूसरे के साथ रंग लगाकर तथा गुलाल अबीर खेल कर खुशी जाहिर करते हुए , मिलन किया जाता है |
जो आज यह पारंपरिक त्योहार के रूप में मनाया जाता है | तथा इस संगठन के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस त्यौहार में जात पात का भेदभाव न रखते हुए , बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद तथा एक दूसरे के साथ गले मिलकर त्यौहार को बड़े ही सौहार्द पूर्ण मनाया जाता है | जो आज का यह प्रत्यक्ष सभी लोगों के साथ देखने को मिल रहा है | इस मौके पर संजीव त्रिपाठी जी , मनोज वर्मा , प्रशांत जयसवाल , प्रमोद वर्मा , तेजू सिंह , अरविंद यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे |
रिपोर्टर संवाददाता –