मिस्टर उत्तर प्रदेश का खिताब अपने नाम किया – संदीप शर्मा उर्फ सोनू

गाजीपुर मरदह। स्थानीय गांव निवासी संदीप शर्मा उर्फ सोनू ने अपनी कड़ी मेहनत से 1400 लोगों को टक्कर देते हुए , मिस्टर उ.प्र.का खिताब अपने नाम कर लिया है। गांव में उनके प्रथम आगमन पर लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। संदीप के पिता रामबचन शर्मा ने बताया कि पिछले 2 वर्ष से संदीप शर्मा उर्फ सोनू लखनऊ रह रहे थे | और मिस्टर उ.प्र. बनने की अपनी कोशिश को साकार करने में लगे थे। आखिरकार वह घड़ी आ ही गई, जब आडिशन में संदीप को विजेता घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि दिसम्बर 2020 से ही अलग-अलग जनपदों प्रयागराज, लखनऊ, जौनपुर, फैजाबाद, वाराणसी में चयन प्रक्रिया चल रही थी |
जिसमें प्रदेश भर से कुल 1400 लोगों ने आडिशन दिए। अनेक जिलों में आडिशन के पश्चात फाइनल के लिए 70 कन्टेस्टेंट चयनित किए गए, | जिनका फाइनल राउंड आडिशन 1 मार्च को वाराणसी में होटल रेजेन्सी में फाइनल कार्यक्रम हुआ | जिसमें 70 प्रतिभागियो ने अपनी प्रतिभा को दिखाये। जिसे जज करने जितेश सिंह “देव” (एक्टर) मुम्बई से आये थे | और साथ ही उमंग श्रीवास्तव और शाहबान खान थे |इस कार्यक्रम के आयोजक- शहबान खान इंडिया आइकॉन, उमंग श्रीवास्तव मी० बनारस, प्रोओडक्शन सदस्य-स्वरूप तिवारी, राहुल गुप्ता फाइनल राउंड में गाजीपुर के संदीप शर्मा उर्फ सोनू मिस्टर उत्तर प्रदेश चुने गए। समाजसेवा से जुड़े संदीप शर्मा ( रक्षक परिवार ) संस्था के संस्थापक सदस्य भी हैं | और संगीत में भी रुचि रखते हैं।
उनकी सफलता से संस्था सदस्यों व परिवार सहित गांव क्षेत्र में खुशी की लहर है। आज दिन शुक्रवार को संदीप शर्मा के आवास पर गांव सभ्रांत लोगों ने गर्मजोशी के साथ तिलक, आरती, माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान समारोह किया | तथा एक दूसरे को बधाई देते हुए , मिष्ठान्न वितरण किया गया। प्रसन्नता व्यक्त करने वालों माता उम्दा देवी, भाई सुजीत शर्मा, विनित शर्मा, बहन प्रीति शर्मा, रागनी शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रवीण पटवा, नीरज सिंह, श्रीकांत सिंह, वशिष्ठ सिंह, तुफानी यादव, शशिप्रकाश सिंह, भगवान शर्मा, बाजू जायसवाल, विनय वर्मा, पंकज वर्मा, आशीष कुमार सिंह मन्टू, मनीष सिंह, विवेक वर्मा, चन्दन मद्धेशिया, पियूष सिंह, आर्यन सिंह, पम्मू सिंह, राजेन्द्र चौरसिया, सिट्ट खरवार, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : संवाददाता