युवा शक्ति एकता मंच की तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

गाजीपुर – आज 14 फरवरी के ही दिन पुलवामा में जैश आतंकी हमले में सी०आर०पी०एफ० के 40 जवानों की शहादत हो गई थी । भारत मां के वीर सपूतों के याद में युवा शक्ति एकता मंच के तरफ से श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन हुआ । जिसमें टीम 100 प्लस अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्य भी शामिल रहे हैं । इस कार्यक्रम का संचालन नीतीश कुमार सिंह लकी ने किया । और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष राजभर जी ने किया । तथा इस संगठन के अध्यक्ष और संस्थापक सतेंद्र सिंह ने कहा कि हम लोग सदैव इस देश पर मर मिटने वाले भारत मां के वीर सबूतों के प्रति हर वर्ष इसी तरह से इनको याद करते रहेंगे ।
जिसमे वीरेंद्र प्रजापति ने कहा कि जिस प्रकार हमलोग शहीदों के सम्मान में फेसबुक , व्हाट्सएप पर डीपी बदलते और अगरबत्ती जला के श्रंद्धाजलि देते हैं ।उसी प्रकार हम सभी आज के दिन ही अपने आस पास जिले में जितने भी शहीद जवानों के परिवार हैं । उनके घर पहुंच के उनका हाल चाल ही ले लेंगे ,तो उनको अपने बेटे, बाप ,भाई पर फक्र होगा और देश की एकता का एक अलग रूप दिखेगा।।
इस श्रद्धांजलि सभा में दीपक खरवार , अजय यादव परिवर्तन, अमरनाथ यादव , रवि सिंह राजपूत , निखिल सिंह, सजंय विश्कर्मा , राजपूत, मिस्टर आज़ाद, पंकज, कुन्दन जायसवाल, अंशुमान राव, कृष्णा कुमार, आफ़ताब रैनी, रामकृपाल सिंह , मनीष कुमार राजभर ,अखिलेश पासवान ,राजेश राजभर ,अशोक कुशवाहा , सुभाष कुशवाहा, मिस्टर आजाद ,सुभाष राम (पूर्व प्रधान) , आदर्श , शुभम ,आकाश, अनिकेत, अपुर ,कृष्णा ,अंकित, अजित, पंकज, साजन ,कुन्दन जायसवाल , विकाश आदि सैकड़ो नवजवान साथी , बच्चे और बुर्जगों भी शामिल रहे ।।
रिपोर्टर संवाददाता –