राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर में आज पांचवा दिन का कार्यक्रम संपन्न हुआ |

राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर में पांचवा दिन का कार्यक्रम हुआ संपन्न ?
गाजीपुर – जंगीपुर क्षेत्र में आत्म प्रकाश आदर्श महाविद्यालय अरसदपुर जंगीपुर में चल रहे , राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का पांचवा दिन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया | जिसमें आज दिन शुक्रवार को स्वयंसेवकों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया | इस कार्यक्रम को संस्था के प्रबंध / निर्देशक के साथ महा विद्यालय के प्राचार्य डॉ० महेंद्र सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू कराया गया | आज पांचवे दिन के कार्यक्रम में जंगीपुर , देवकठिया , मीठ्ठापारा , सोहबतिया गांव में जाकर मलिन बस्तियों में साफ सफाई किया गया | तथा गांव के मलिन बस्तियों में जाकर स्वयंसेवकों एवं
स्वयं सेविकाओं द्वारा बुजुर्ग माताओं एवं मौके पर उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा इनके क्या उपाय होंगे ? इसके प्रति जागरूक करना बताया गया | इस मौके पर पांचों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० पूनम यादव , सरिता दुबे , डॉ० संतोष यादव , चंद्रभान एवं डॉ० मोती यादव तथा समस्त स्टाफ उपेंद्र , अखंड , रामविलास , अजीत , डॉ० सत्येंद्र , नीलम , नाजरा , धर्मेंद्र इत्यादि लोग मौजूद रहे | इस कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के मैनेजर सत्य प्रकाश यादव (पप्पू) ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया |
रिपोर्टर संवाददाता –