रिटायर्ड बी०डि०यो० बृजभूषण सिंह के श्राद्ध (ब्रह्मभोज) कार्यक्रम में दिग्गजों का जमावड़ा

रिटायर्ड विडीओ बृजभूषण सिंह के श्राद्ध (ब्रम्हभोज) कार्यक्रम में दिग्गजों का जमावड़ा –
गाजीपुर जखनियां : क्षेत्र के मंझनपुर गांव निवासी स्व०.बृजभूषण सिंह का तेरहवीं कार्यक्रम विधि विधान से आज दिन वृहस्पतिवार को सम्पन्न किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालूम हो कि पिछले महीने 23 जनवरी को 10 नवम्बर को उनका निधन हो गया था। स्व०. बृजभूषण सिंह सेवानिवृत ग्राम विकास अधिकारी थे। उनके दो पुत्र रिपुंजय सिंह एवं पंकज सिंह हैं। जो मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र पंकज सिंह ने दी थी। जिनका श्राद्ध (ब्रम्हभोज) कार्यक्रम 4 फरवरी दिन वृहस्पतिवार की देर शाम को उनके पैतृक आवास पर सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कोने -कोने से लेकर अन्य जनपद के दिग्गजों ने पधार स्व०. बृजभूषण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए , शोकाकुल परिवार को सांत्वना एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की, तथा प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, संतोष कश्यप (प्रदेश सचिव मानवाधिकार आयोग) ,जखनियां (ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि) सत्येन्द्र सिंह उर्फ मसाला सिंह, मऊ सदर प्रमुख प्रतिनिधि मीना सिंह, जखनिया जिला पंचायत सदस्य अवधेश गिरि, जिला संगठन आयुक्त अरविन्द यादव सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
रिपोर्ट : संवाददाता