रिलायंस फाउंडेशन द्वारा नालेज फेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ?

रिलायंस फाउंडेशन द्वारा नॉलेज फेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ?
गाजीपुर – आज दिन मंगलवार को रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से फाउंडर डे के अवसर पर नॉलेज फेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम के माध्यम से ग़ाज़ीपुर जिले के बिभिन्न गाँव के किसान भाग लिये थे। इस कार्यक्रम में रिलायंस फाउंडेशन के साथ जुड़े किसानों ने इससे जुड़ने के बाद किस तरीके से खेती , पशुपालन और मौसम से संबंधित सही समय पर सही स्रोत से सटीक जानकारी से उनके खेती में लागत की कमी और उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है |
पशुपालन में दुग्ध उत्पादन बढ़ रहा है | और पशुओं से संबंधित बीमारी होने पर हेल्पलाइन के माध्यम से सही जानकारी मिल रही है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र अंकुशपुर ग़ाज़ीपुर. के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० जे० पी० सिंह ने एवं पशुचिकित्सक डॉॉ० अमित सिंह ने रिलायंस फाउंडेशन के तकनीकी सेवा को किसानों के लिये काफी उपयोगी एवं सराहनीय बताया।
रिपोर्टर संवाददाता –