वाहन चेकिंग के दौरान मरदह पुलिस ने एक अभियुक्त को हथियार सहित किया बरामद

गाजीपुर – मरदह श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कासिमाबाद के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे , अभियान के क्रम में दिनांक 08/01/2021 को थाना मरदह के उ0नि0 रमेश कुमार द्वारा के महाहर धाम मार्ग से बरही जाने वाले तिराहे पर सन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही थी कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाईकिल पर सवार होकर बिरनो की तरफ से अवैध असलहा लेकर मऊ की तरफ जा रहा है |
कि सूचना पर विश्वास कर हमराहीगण को सूचना से अवगत कराते हुए , पूर्व से मामूर उ0नि0 सुरेश कुमार मौर्य व अन्य कर्मचारीगण को जरिये दूरभाष मुखबीर सूचना से अवगत कराते हुए , बरही चट्टी पर तलब कर सघन चेकिंग के क्रम मे एक अभियुक्त शम्भू पाल उर्फ विक्कू पुत्र विरेन्द्र पाल निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से एक अदद अवैध देशी रिवाल्वर 38 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 38 बोर नाजायज बरामद हुआ। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 01/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है | अभियुक्त उपरोक्त से मो0सा0 के सम्बन्ध मे कागजात तलब किया गया, तो दिखाने से कासिर रहा, जिसको धारा 207 MV ACT मे सीज किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त-*
1. शम्भू पाल उर्फ विक्कू पुत्र विरेन्द्र पाल निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ।
*बरामदगी-*
1. एक अदद अवैध देशी रिवाल्वर 38 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 38 बोर नाजायज बरामद।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 श्री रमेश कुमार थाना मरदह जनपद गाजीपुर।
2. उ0नि0 श्री सुरेश कुमार मौर्य थाना मरदह जनपद गाजीपुर।
3. का0 प्रमोद कुमार सरोज थाना मरदह जनपद गाजीपुर।
4. का0 कुलदीप बिन्द थाना मरदह जनपद गाजीपुर।
5. का0 नीरज सोनी थाना मरदह जनपद गाजीपुर।
6. का0 अवधेश कुमार थाना मरदह जनपद गाजीपुर।
रिपोर्टर संवाददाता –