शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बिरनो के त्रैवार्षिक निर्वाचन में दोबारा अध्यक्ष पद पर निर्विरोध हुए – रामजी विश्वकर्मा

गाजीपुर बिरनो – उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बिरनो का त्रैवार्षिक निर्वाचन आज दिनांक 21 फरवरी 2021 , दिन रविवार को बी०आर०सी० के प्रांगण में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरनो पर संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के प्रतिमा के अनावरण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष परम आदरणीय दुरपत यादव जी ने किया। तथा मुख्य अतिथि जिला महामंत्री श्री अजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजदेव राम एवं श्री रामलाल राम जी थे।
इस कार्यक्रम में सदर अध्यक्ष श्री रामअशीष यादव, (करंडा अध्यक्ष) श्री ओमप्रकाश सिंह, (मरदह अध्यक्ष) श्री वेदप्रकाश पांडेय तथा आज के निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु 2 पर्यवेक्षक श्री अनिल कुमार यादव व परमानंद चौहान जी रहे। इस क्षेत्र के समस्त शिक्षक , शिक्षिकाओं की उपस्थिति में पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में अध्यक्ष. पद पर दूसरी बार निर्विरोध रूप से रामजी विश्वकर्मा एवं मंत्री पद पर प्रमोद कुमार तिवारी का चयन हुआ।
इसके (अतिरिक्त उपाध्यक्ष) पद पर श्री जयप्रकाश यादव, (उपाध्यक्ष महिला) पद पर श्रीमती निर्मला देवी, (संयुक्त मंत्री) श्री तपेश्वर सिंह यादव, (संयुक्त मंत्री द्वितीय) श्री रामपुकार सिंह, (कोषाध्यक्ष) श्री रामाश्रय गौतम, (लेखाकार) श्री रामानंद भारती एवं (आय-व्यय निरीक्षक) श्री धर्मेंद्र कुमार पांडेय निर्वाचित हुए। इस कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारियों को जिला महामंत्री द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
रिपोर्टर संवाददाता –