श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु , जंगीपुर के (नगर संयोजक) घनश्याम पांडेय के पूरे परिवार ने दिया सहयोग राशि

श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु (नगर संयोजक) घनश्याम पांडेय के पूरे परिवार ने दिया सहयोग राशि ?
गाजीपुर – अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र के दीप एवं भव्य मंदिर निर्माण हेतु दान स्वरूप समर्पण नीधि के संक्रमण अभियान के तहत हिंदू युवा वाहिनी जंगीपुर के नगर संयोजक घनश्याम पांडे ने अपने पूरे परिवार के लोगों द्वारा सहयोग देने का काम किया | इस दौरान ( पिता ) सदानंद पांडे ने कहा कि ऐसे पुण्य कार्यों में हमें अपार खुशी हो रहा है कि आज हम अपने पूरे परिवार के साथ श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है | जो श्रीराम मंदिर निर्माण. का सपना लिए हमारे क्षेत्रवासियों में खुशी दिखाई. दे रही है |
प्रभु श्रीराम जी की कृपा से आज यह स्वर्णिम अवसर हम सब लोगों के लिए आया है | इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के (नगर संयोजक) घनश्याम पांडेय ने कहा कि ऐसे कार्यों में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर तथा पवित्र अभियान सहयोग करने का पूर्ण भागीदार बनना चाहिए | इस मौके पर परिवार के सदस्यों में राधेश्याम पांडे पत्नी अर्चना पांडे , घन्श्याम पांडेय पत्नी गुंजा पांडे , (बहन) सुमन दुबे पत्नी बलवंत दुबे , अमित पांडे , बलराम पांडे , पतिराम पांडे , सुरेश , विजय , अजय , अनन्या , देवा , भवानी इत्यादि लोगों ने सहयोग दिया |
रिपोर्टर संवाददाता –