श्री राजकिशोर सिंह इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था – राजकुमार सिंह (जिलाध्यक्ष)

गाजीपुर – आज दिनांक 16 जनवरी को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह ने अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ जमानिया तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा बरूईन में श्री शिवजी सिंह (प्रबंधक श्री राज किशोर सिंह इंटर एवं महाविद्यालय) की माता जी की मृत्यु के उपरांत आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आयोजित साठा के कार्यक्रम में पहुंचे | जहां पर 60 गांव जो कि राठौर वंश के क्षत्रिय एकत्रित हुए , जो कि आरा के कौरा , मसार , कैमूर , रामगढ़ , चंदौली और आजमगढ़ के अलावा आसपास के क्षत्रिय भाई एकत्रित हुए | जहां पर युवा जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह का साफा पहनाकर स्वागत किया गया | तथा तलवार भेंट कर सम्मान किया गया |
इस अवसर पर रामगढ़ के विधायक सुधाकर सिंह एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह जी उपस्थित रहे | इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए , युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि राठौर वंश का इतिहास काफी पुराना है | और इसको युवाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए | और युवाओं को आगे आकर के समाज को दिशा और दशा तय करनी चाहिए | क्योंकि आने वाले समय उन्हीं का है | और जब तक वह आगे आ करके अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझ लेंगे , और उसको नहीं निभाएंगे , तो आने वाले समय में काफी गंभीर परिणाम निकलेंगे | क्योंकि कभी भी राठौर वंश का क्षत्रिय कभी किसी का मोहताज नहीं रहा है | उसने अपने बाहुबल पर अपनी कार्यक्षमता पर और अपने दम पर इतिहास लिखने का काम किया है |
इसलिए अब वह समय आ गया है , कि युवा आगे आए और इस बागडोर को संभालने का कार्य करें | उन्होंने यह भी कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर पूर्वांचल ही नहीं कैमूर में भी जरूरत पड़ी तो जाकर अपने मान सम्मान की लड़ाई लड़ा | और अगर जरूरत पड़ी तो आने वाले समय में हिंदुस्तान के किसी भी कोने में किसी क्षत्रिय भाई के मान सम्मान की बात आई वहां आगे जाकर लड़ने का कार्य करेगा | और इसके लिए अपनी चाहत को पैदा करना पड़ेगा | क्योंकि जहां चाह है , वहां राह है | और जहां रहा है , वहां मंजिल है |
और चाहत राह बनती है , और राह मंजिल | इसलिए युवा उठिए जाईए और अपनी मंजिल की तरफ बढ़िये | इस मौके पर श्री शिवजी सिंह का धन्यवाद किया कि उन्होंने पूरे राठौर वन्स और आस पास के क्षत्रियों को एक छत के नीचे एकत्रित करने का कार्य किया | इस मौके पर जिला संगठन मंत्री हैप्पी सिंह , जिला प्रचार मंत्री हर्ष सिंह , जमानिया ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह , रणवीर सिंह , प्रिंस सिंह , अमरीश सिंह , वीर बहादुर सिंह , धर्मवीर सिंह , शिवम सिंह , आदि लोग मौजूद रहे |
रिपोर्टर संवाददाता –