संत लखन दास महाविद्यालय (तपेश्वरी नगर) में शिविर का कार्यक्रम संपन्न हुआ

गाजीपुर मरदह। क्षेत्र के संत लखन दास महाविद्यालय तपेश्वरी नगर में भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में चल रहे , शिविर में कार्यक्रम सम्पन्न। इस दौरान बी०टी०सी० के प्रशिक्षुओ ने
प्रशिक्षण के दौरान दी गई , जानकारी जैसे प्राथमिक उपचार, बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए ले जाना, बिना बर्तन के अनेक प्रकार के भोजन बनाना, टेंट बनाना आदि गतिविधियों को मुख्य अतिथि के सामने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड युवाओं के आत्म बल को ऊंचा रखते हुए , उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का एक सशक्त माध्यम हैै | तथा स्काउट उत्तम नागरिकता की पाठशाला है |
और इससे छात्र छात्राओंं में देश प्रेम की भावना जागृत होती है , जो कि आगे चलकर छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण होगी। इस मौके पर सुग्रीव सिंह, रामकिशुन यादव, डब्लू सिंह, डॉॉ० चन्द्रभूषण चौबे, अमीरचन्द्र प्रजापति, उदयनरायण मिश्र, एन०डी० मिश्रा, अशोक मिश्र, प्रवीण पाण्डेय, अजयपाल सिंह, आन्नद प्रकाश द्विवेदी, अविनाश लाल श्रीवास्तव, मनोज मौर्या, कृष्णानंद तिवारी, प्रतीक तिवारी, प्रभाकर पांडेय, अनिल यादव, सुनील पांडेय, अजीत पांडेय, संगीता पांडेय, अनिता द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर संवादाता –