संत लखन दास महाविद्यालय (तपेश्वरी नगर) में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवे दिन का कार्यक्रम हुआ संपन्न

गाजीपुर मरदह क्षेत्र के संतलखनदास महाविद्यालय तपेश्वरी नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर के शिविरार्थियो द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत बासफोर बस्ती, कुशवाहा बस्ती, संत रविदास मंदिर, काली माता मंदिर, हनुमान मंदिर, नागा बाबा मंदिर, शिव मंदिर, राम जानकी लक्ष्मण मंदिर में साफ सफाई करते हुए , स्वच्छ भारत सुन्दर भारत का नारा दिया। पर्यावरण, जल संरक्षण, के बारे में छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता ही जीवन का सबसे बड़ा धरोहर. हैं स्वच्छ रहे, पास पड़ोस स्वच्छ रखें जिससे पूरे गांव का वातावरण सुन्दर व लोग स्वथ्य रहेगे।
इसी क्रम मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से दोनों इकाइयों ने गोबिन्दपुर कीरत में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही स्वयं सेवकों ने घर-घर भमण कर ग्रामीणों को मतदान अनिवार्य रूप से करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ० चन्द्रभूषण चौबे, पद संचलन अमीरचन्द्र प्रजापति व उदयनरायण मिश्र, अजय पाल सिंह, प्रभाकर पांडेय, प्राचार्य डॉ० अखिलेश शुक्ल, मनोज मौर्या, डां० अनिता द्विवेदी, पूर्णिमा पाण्डेय, श्रवण कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर संवादाता –