सड़क दुर्घटना में सेना के जवान को श्रद्धांजलि देकर 1 लाख 1हजार रु०परिवारों को सहयोग दिया – पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव

गाजीपुर मरदह। सड़क दुर्घटना मे मृत जवान का पार्थिव शरीर आज दिन मंगलवार की देर शाम को पंचतत्व में विलीन। प्राप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के हैदरगंज गांव निवासी सुरेन्द्र कुशवाहा (42 वर्ष) सड़़क दुर्घटना में गंभीर चोट लगने के कारण शनिवार की शाम को जैसेलमेर के राजस्थान में निधन हो गया था। निधन के बाद विभागीय कार्रवाई करके मंगलवार की दोपहर तीन बजे पार्थिव शरीर पैतृक आवास पहुंचा। पार्थिव शरीर आने कि सूचना मिलते ही गांव सहित क्षेत्र के सैकड़ों नव जवानों ने पहले ही मरदह बस स्टैंड पर डेरा जमा लिया | सेना की एम्बुलेंस आते ही भारत माता की जय, वन्दे मातरम, सुरेन्द्र भैया अमर रहें , के गगनभेदी नारों राष्ट्रवाद सहित देश प्रेम की भावना जागृत किया | उसके सड़क मार्ग द्वारा पैदल ही जुलूस के माध्यम से पैतृक आवास पहुंचा |
हजारों हजारों की संख्या में इकठ्ठा लोगों ने अंतिम दर्शन के बाद श्रधांजलि अर्पित किया। उसके बाद शव यात्रा निकली , जिसमें हजारों लोग हैदरगंज गांव में गाजीपुर शहर स्थित श्मशान घाट तक शामिल रहे। मालूम हो कि आर्मी नंबर 325 बटालियन एक महीने की विभागीय ट्रेनिंग के लिए राजस्थान राज्य के पोखरण क्षेत्र जो जैसेलमेर जिले में है , वहाँ गई थी कि शनिवार को पूरी टीम कोविड 19 के टीकाकरण के लिए तीन वाहन में सवार होकर जवान जोधपुर गये थे। टीकाकरण के बाद टीम वापस कैम्प कि तरफ लौट रही थी। कि बीच रास्ते में सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी को बचाने के चक्कर में सेना का एम्बुलेंस वाहन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलट गया। जिसमें सवार लगभग दर्जनों जवान घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को ग्रामीणों व अन्य जवानों कि मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया |
जहां इलाज के दौरान गंभीर चोट लगने के कारण सुरेन्द्र कुशवाहा (42 वर्ष) का निधन हो गया। मुखाग्नी मृतक के पिता सत्यदेव कुशवाहा ने दिया |
इस घटना से (माता) सोमारी देवी, (पत्नीी) गीताजंली देवी, (पुत्र) संजीव कुशवाहा (9 वर्ष), सिद्धार्थ कुशवाहा (4 वर्ष), (भाई) सुनील कुशवाहा काफी दुःखी रहे। सभी परिजनों के आंखों से आंसूओं की धारा अनवरत बह रही, मां व पत्नी बेहोश होकर गिर जा रही थी। यह नजारा देख सभी कि आंखे डबडबा जा रही थी। इस मौके पर श्रधांजलि देने वालों में कासीमाबाद एस०डी०एम० भारत भार्गव, नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया, लेखपाल रामनगीना पाल, प्रधान उदयभान राजभर, पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव, जनार्दन राम, सुजीत कुमार, गुड्डू राजभर, मुन्ना यादव, राजीव यादव राजू, नकुल यादव, संदीप यादव, आलोक सागर, अजय रौकी, ओमप्रकाश अकेला, रामनरेश कुशवाहा, शैलेश राम, राजेश चौहान, शशिप्रकाश सिंह, विजयी यादव, श्यामदेव यादव, राजेश गुप्ता, श्रवण राजभर, जितेन्द्र चौहान, बालेश्वर कुमार, पिंकी यादव, गुड्डू राजभर, आदि लोग उपस्थित रहे।
मरदह ब्लाक के पूर्व प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सिंह यादव ने परिवार जनों को आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख एक हजार रुपया निजी मद से प्रदान किया।आर्मी जवान सुरेन्द्र कुशवाहा के आकस्मिक निधन से गांव सहित क्षेत्र में गहरा शोक की लहर देखने को मिला गांव के बैजनाथ हनुमान इण्टर कालेज के परिसर में मंगलवार को प्रार्थना करने के साथ मृतक जवान के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण कर शोक सभा के तहत नम:आंखों से श्रधांजंलि अर्पित किया गया। तथा विद्यालय में अवकाश घोषित करते हुए , बंद कर दिया गया। इस मौके पर (प्रबंधक) राजेश गुप्ता, (प्रधानाचार्य) मनोज कुमार गुप्ता, अमरजीत यादव, बलवंत कुशवाहा, महेन्द्र राजभर, जय भारत, दीपिका गुप्ता, संस्कृति गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। वही दूसरी ओर सरार्र उर्फ हैदरगंज गांव सहित चट्टी चौराहे पर स्थित सभी छोटी बड़ी दुकानें पूरे बंद रही।
रिपोर्टर संवाददाता –