समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी काला कानून को वापस करने के लिए चौपाल लगाया ?

गाजीपुर – आज दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 श्री अखिलेश यादव. जी के आवाहन पर बिधान सभा जंगीपुर के ग्राम पंचायत मलेठी में श्री रमाशंकर यादव जी किसान की अध्यक्षता में किसान चौपाल सम्पन हुआ | इस चौपाल को संबोधित करते हुए , जंगीपुर के लोकप्रिय विधायक डा0 वीरेंद्र यादव ने कहा जब तक किसान विरोधी काला कानून वापस नहीं होगा | तब तक समाजवादी पार्टी आंदोलनरत किसानों के समर्थन. में विधानसभा जंगीपुर में चौपाल के माध्यम से भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों को उजागर करते रहेगी | इस चौपाल में उपस्थित किसानों को माननीय विधायक जी ने माला पहनाकर स्वागत किया | एवं माताओं बहनों का भी आभार प्रकट किया |
इस कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को विश्वास दिलाया गया कि किसान विरोधी काला कानून तब तक वापस नहीं होगा , जब तक हम किसानों की लड़ाई लड़ते रहेंगे | इस चौपाल को संबोधित करते हुए , विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा यह कार्यक्रम 7 दिसंबर से लगातार विधानसभा जंगीपुर में चल रहा है | और जब तक यह काला कानून वापस नहीं होगा | तब तक यह अनवरत चलता रहेगा | इस चौपाल में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य सुभाष यादव गुड्डू , दिनेश भट्ट ,जयप्रकाश यादव, हरेंद्र यादव , मुलायम यादव , कमला सिंह, हसीन मुहम्मद, बंसराज विश्वकर्मा , योगेश यादव आदि उपस्थित रहे | इस कार्यक्रम के आयोजक अफजल अली (जिला सचिव अल्पसंख्यक सभा गाज़ीपुर) एवं इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त आभार व्यक्त किए |
रिपोर्टर संवाददाता –