अंतरराष्ट्रीय समाचार
समाजसेवीयो ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से अपने गांव की समस्याओं को अवगत कराया

समाजसेवियों ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से अपने गांव की समस्याओं को अवगत कराया |
गाजीपुर मरदह ब्लाक अंतर्गत गुलाल सरया ग्रामसभा के समाजसेवियो ने अपने गांव की समस्या को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ० नितेश. सिंह कुशवाहा से अवगत कराया | और कहा कि संजय प्रजापति के घर से नहर तक लगभग 150 मीटर दूरी की सड़क पर जल जमाव होने के कारण इस गांव के लोगों को एवं विद्यालय जाने वाले बच्चों को व राहगीरों की समस्याओं से जूझना पड़ता है |
इस समस्या के निदान के लिए क्षेत्रवासियों का निवेदन है कि आप इसकी पक्की नाली का कार्य कराने का कष्ट करें | ताकि इस समस्याओं से निदान मिल सके | इस मौके पर प्रमोद कुमार यादव (अमीन साहब) , अच्युतानंद दुबे , शिव कुमार यादव , अजय यादव , लक्ष्मण यादव , डॉ० संजय चौरसिया संतोष दुबे , निलेश कनौजिया आदि लोग मौजूद रहे |
रिपोर्टर संवाददाता –