सरजू पांडे में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया

गाजीपुर। ऐतिहासिक पुलवामा हमलें में शहीद मां भारती के सच्चे सपूतों के सम्मान में आज जिला मुख्यालय पर स्थित सरजू पाण्डेय पार्क में श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से दो मिनट का मौन रहते हुए , पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने शहीद जवानों को श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए , उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर देश कि आन- बान- शान की हिफाजत के लिए अपने जीवन का बहादुरी पूर्ण बलिदान देने वाले शहीद जवानों के याद में कैडिंल जलाकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया गया। इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए ,
श्री दीपक उपाध्याय ने बताया कि भारत के हर नौजवान को इन वीर सपूतों से प्रेरणा लेनी चाहिए | और सदैव उनके बतायें रास्तों पर चलने का प्रयास करना चाहिए | इस मौके पर (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष) अभिषेक राय, (छात्र नेता) आकाश तिवारी, प्रवीण पाण्डेय, दीपक कुमार, शिवम उपाध्याय, राजू पाण्डेय, विकास यादव, विपिन यादव, अजय सरोज, कमलेश गुप्ता, मोहन रावत, कुनाल शिवम राय, अमित राय जस्सू, हिमांशु राय, दीपक तिवारी ,रवि यादव, अभिषेक यादव, राजू पटेल, रोहन यादव आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर संवाददाता –