सिक्सलेन पर ट्रैक्टर पलटने से चालक सहित मजदूर की दर्दनाक हुई मौत

सिक्सलेन पर ट्रैक्टर पलटने से चालक सहित व मजदूर की दर्दनाक मौत ?
गाजीपुर मरदह थाना क्षेत्र के डोढसर ग्राम सभा के पास सिक्सलेन पर ट्रैक्टर ले जा रहे , ड्राइवर. ने गाड़ी को रोड पर चढाने के बाद रोड से नीचे उतारने के दर्मियान आकस्मिक पलट जाने से गाड़ी के ड्राइवर सहित मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई | प्राप्त जानकारी के अनुसार डंडापुर ( तवक्कलपुर ) के रामभजन यादव का शंकर ईट भट्ठा उद्योग है | जो की अपने ईट भट्ठा पर काम करने वाले सुनील बांसफोर नामक मजदूर को ही अपने ट्रैक्टर गाड़ी के ड्राइवर के रूप में रखा है | प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में चल रहे अवैध ईट भट्ठा उद्योग के मालिकों पर सरकार की लाख प्रयासों के बाद भी अधिकारियों की मिलीभगत द्वारा धड़ल्ले से चला रहे हैं |
यही कारण है कि आए दिन भट्ठा पर कार्य करने वाले लेबर मजदूरों की घटना दुर्घटना होने के बाद उनकी जान की कीमत लगाई जाती है | ऐसी ही घटना अभी बीते दिन की हुई थी | जो ट्रैक्टर पलटने से 17 वर्षीय चालक की मौत हो गई थी | उसके बाद ग्रामीणों द्वारा सिंगेरा चट्टी पर चक्का जाम किया था | की चक्का जाम के दौरान मरदह थानाध्यक्ष बलवान सिंह के जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन पर पथराव कर प्रशासन की गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया | अभी इस मामले का निपटारा ही नहीं हुआ कि आज फिर शुक्रवार को शाम के समय ट्रैक्टर के पलट जाने से एक ही परिवार के दो सगे भाईयो में बड़ा भाई (ड्राइवर) सुनील बांसफोर (19 वर्ष) पुत्र संजय बांसफोर एवं छोटा भाई गुड्डू बांसफोर (17 वर्ष) पुत्र संजय बांसफोर निवासी ( देवा ) दुल्लहपुर के रहने वाले थे |
जो अपने परिवार के साथ शंकर ईट भट्ठा पर मजदूरी करते थे | जो आज दोनों भाइयों की मौत की सूचना मिलने पर परिवार सहित क्षेत्र में क्षेत्र में हाहाकार मच गया | सुनील बांसफोर (19 वर्ष) अपने भाइयों में सबसे बड़े रहने के कारण पिछले कुछ साल पहले शादी हुई थी , जो अपने पीछे पत्नी सहित 3 माह की बच्ची को छोड़कर चले गए | घटना की जानकारी होने पर मरदह थाना क्षेत्र के मटेहूं पुलिस चौकी इंचार्ज फूलचंद पांडे ने अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल से लाश को उठाकर थाने ले आई एवं पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
रिपोर्टर संवाददाता –