सिद्धिदात्री मां दुर्गा जी का तीन दिवसीय वार्षिक पूजनोत्सव समारोह का कार्यक्रम हुआ संपन्न

गाजीपुर मरदह। क्षेत्र के घरिहां गांव में सिद्धिदात्री मां दुर्गा जी का चल रहा तीन दिवसीय वार्षिक पूजनोत्सव समारोह का समापन बड़े धूमधाम से किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर मालूम हो कि आदिशक्ति सिद्धिदात्री मां दुर्गा जी का वार्षिक श्रृंगार के साथ तीन दिवसीय राम चरित्र मानस पर आधारित आध्यात्मिक प्रवचन भी चला, पूर्णाहुति व पूजनोत्सव के सांय बेला पर विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ | जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर , इस पुनीत कार्य के भागीदार बने। इस कार्यक्रम के आयोजक छपरा यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डां० हरिकेश सिंह ने बताया कि आदि शक्ति सिद्धिदात्री मां दुर्गा जी कुल देवी है |
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोउल्लास के साथ इनका वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न किया गया। इस मौके पर विक्रमा यादव, अमित सिंह, अनिल यादव, प्रबंधक योगेशचन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, संजय सिंह, अरविन्द सिंह, अजय सिंह, सर्वानंद सिंह, जयप्रकाश सिंह, श्रीमति उर्मिला सिंह, डां० कुवंर अलकेन्द्र प्रताप सिंह, डां० कुवंर पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, मनमोहन पाण्डेय, सत्यप्रकाश सिंह, लल्लन सिंह “मार्शल”, प्रिन्स सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर संवाददाता –