स्व० अमित कुमार सिंह के 13 वीं० पुण्यतिथि पर बाबा सेवा संस्थान द्वारा एंबुलेंस का लोकार्पण किया गया |

गाजीपुर विरनो थाना क्षेत्र के बद्दूपुर गाँव में स्व0 अमित कुमार सिंह के स्मृति में उनके 13 वीं० पूण्य तिथि पर बाबा सेवा संस्थान बद्दूपुर.गाज़ीपुर द्वारा संचालित एम्बुलेंस का लोकार्पण 25 दिसम्बर दिन शुक्रवार को मुख्य अतिथि विकास खण्ड अधिकारी प्रीति तिवारी व विशिष्ट अतिथि महिपाल पाठक जी रहे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि यह एक बहुत ही पूण्य का कार्य है। सरकार. की एम्बुलेंस सेवा पब्लिक के सेवा के लिए संचालित हो रही हैं।
और उसके बाद भी यह से पब्लिक के लिए यह प्राइवेट एम्बुलेंस सेवा भी सार्थक होगा। इस मौके राजेश सिंह , अरविंद सिंह , मनीष सिंह , तेजप्रताप सिंह , हरिकेश यादव ( प्रधान ) , प्रमोद सिंह , जितेंद्र सिंह , पुनवासी सिंह , चंचल सिंह , भरत सिंह , भाजपा नेता मनीज सिंह , आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भक्तराज सिंह व संचालन आकाश राजभ ( ग्रामप्रधान ) ने किया।
रिपोर्टर संवाददाता –