स्व० रामधारी सिंह यादव की आठवीं पुण्यतिथि पर कंबल वितरण किया गया ?

स्व० रामधारी सिंह यादव की आठवीं पुण्यतिथि का कार्यक्रम हुआ संपन्न ?
गाजीपुर बिरनो थाना क्षेत्र के सरदरपुर ग्राम सभा में आज दिन बुधवार को स्व० रामधारी सिंह यादव की आठवीं पुण्यतिथि समारोह का कार्यक्रम मनाया गया | तथा इस कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र चौहान (पूर्व ग्राम प्रधान) ने किया | इस कार्यक्रम के आयोजक (इंजीनियर) अमरनाथ यादव (अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग) द्वारा क्षेत्र में गरीब , असहाय , वृद्ध , विकलांग लोगों को कंबल वितरण कर , भोजन कराने का काम किया | तथा इस कार्यक्रम के संरक्षक फौजदार यादव ने कहा कि इस आठवीं पुण्यतिथि को बड़े ही सिंपल तरीके से मनाया जा रहा है , ताकि कोरोना काल में लोग संक्रमित ना हो |
एवं इस कार्यक्रम के निवेदक श्रीराम सिंह यादव (पूर्व शाखा प्रबंधक) पूर्वांचल बैंक ने कहा कि इस पुण्य तिथि से संकल्पित मैं पूरे क्षेत्रवासियों का आभारी हूं , जो इस कोरोना काल में भी श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में आकर शोभा बढ़ाने का काम किया है | तत्पश्चात अगर क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति की , कभी भी किसी गरीब , असहाय व्यक्ति की हमारी जरूरत पड़े तो , मैं उस गरीब व्यक्ति के लिए तत्पर रहूंगा | एवं बिरनो क्षेत्र के सभी पत्रकारों को एक गमछा देकर सम्मानित किया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण यादव (ब्लॉक प्रमुख) बिरनो ने श्रद्धांजलि सभा में आए हुए लोगों को बताया कि हम सबको इस श्रद्धांजलि सभा में सीख लेनी चाहिए कि एक गरीब किसान परिवार का भी बेटा भी अधिकारी बन सकता है |
और पुनीत कार्यों को करने के लिए सोच सकता है | इस मौके पर स्वामी सहजा नंद पी०जी०कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व महामंत्री संतोष सिंह यादव (बेचारा) , मटरू पहलवान , मुलायम यादव , अखिलेश यादव , सुभाष यादव गुड्डू (जि० पं० स०) , राजू कुशवाहा (महामंत्री) , विजय चौहान , राजेश यादव , नंदलाल यादव (प्रधान) , अरुण यादव (जि० पं० स०) एवं राजेंद्र यादव (जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष) इत्यादि लोग मौजूद रहे | इस कार्यक्रम के अंत में रामनिवास यादव (ज्ञानू) ने आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया |
रिपोर्टर संवाददाता –