हैवानियत की शिकार हुई ,मासूम बच्ची की दर्द बांटने पहुंचे – काशी क्षेत्र के युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश राजभर

गाजीपुर – बहरियाबाद थाना अन्तर्गत गदाईपुर गांव के योगेन्द्र राजभर की 8 साल की मासूम बेटी 19 फरवरी को हैवानियत का शिकार हुई थी। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश राजभर के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से प्रतिनिधि मंडल मिला और परिवार को ढाढ़स बढा़या। और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। राजेश राजभर ने कहा कि 19 तारीख शाम की यह घटना है। उक्त पूरी घटना की जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय अनिल राजभर के संज्ञान में है। आई० जी० , डी०एम० गाजीपुर, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से तत्काल बात हुई और प्रशासन पूरी तरह से घटना स्थल पर पहुंची और पीड़ित बच्ची को तुरंत सदर हास्पिटल गाजीपुर भेजा गया। भारतीय जनता पार्टी मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश राजभर ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से शक्ति के साथ अपराधी को पकड़ने के लिए सक्रिय कराया हैं।
पीड़ित बच्ची के पिता ने एफ० आई० आर० दर्ज किया था। राजेश राजभर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से बात करने के बाद पता चला है कि उक्त प्रकरण में मुकदमा अपराध संख्या 29/ 2021 धारा 376 AB व 5 M/6 पिक्सल ऐक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी मंडल सादात के अध्यक्ष श्री संदीप सिंह ( सोनू ) , भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री मुनिराज सिंह चौहान , राजू सिंह , राणा राजभर , राकेश राजभर , हरिकेश सिंह, पीयूष सिंह, दिलीप राजभर ,विजय राजभर, हरेंद्र राजभर, रामप्यारे राजभर और मंडल के युवा नेता दानिश अंसारी , संजय राजभर, संजय मिश्रा , अनिल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: संवाददाता