अंतरराष्ट्रीय समाचार
25cc देसी शराब के साथ बिरनो पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

गाजीपुर बिरनो – थाना क्षेत्र के सेधुबांध से 25 शिशी देसी शराब के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार ? प्राप्त सूचना के आधार पर बिरनो पुलिस को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि सेन्धूबाॕध में एक अज्ञात व्यक्ति देसी शराब लेकर जा रहा है |तत्पश्चात बिरनो पुलिस के सक्रिय होने पर वह पकड़ा गया | गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में (एस०आई०) सुरेंद्र कुमार , (कांस्टेबल) मनीष बिंद ने अभियुक्त को पकड़कर थाने ले आई | और बिरनो पुलिस ने धारा 60ex के द्वारा कार्रवाई कर जेल भेजा गया |
रिपोर्टर संवाददाता –