75 मिठाई व्यापारियों की हुई , कोरोना जांच मिले सभी में नेगेटिव

75 मिठाई व्यापारियों की हुई कोरोना जांच, मिले सभी में निगेटिव –
गाजीपुर जखनियां: सर्दियों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग ने रोकथाम के लिए प्रयास और तेज कर दिए हैं। आज भी रविवार को जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाजार के मिठाई एवं दुग्ध विक्रेताओ सहित अन्य इच्छुक व्यक्तियों की और प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले कर्मचारियों की सैंपलिंग की गई। यह अभियान शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा है। सर्वे सर्विलांस की टीम को संवेदनशील इलाकों में भी संदिग्धों को तलाशने में लगाया है। स्वास्थ्य टीम योजनाबद्ध तरीके से जांच कर रही है।
प्रत्येक दिन अलग अलग क्षेत्र से सम्बन्धित व्यक्तियों की जांच कर रही है। कल दिन शनिवार को आटो चालकों की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण की रफ्तार हल्की होने के बाद अब सर्दियों के मौसम में दोबारा से संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीन बन गयी है। और टीकाकरण का कार्यक्रम भी योजनाबद्ध ढंग से चल रहा है। अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य करवाये। आज की जांच में 75 व्यक्तियों की कोविड-19 की जांच की गयी। और सभी में निगेटिव लक्षण मिले।
रिपोर्टर संवाददाता –