एस.एस. पब्लिक स्कूल नेवादा में बड़े धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
एस.एस. पब्लिक स्कूल नेवादा में बड़े धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – जंगीपुर क्षेत्र में स्थित एस.एस. पब्लिक स्कूल नेवादा में आज दिन बृहस्पतिवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि एस.बी.आई. बैंक के मैनेजर शिवनाथ एवं विवेकानंद पांडे सहित विवेक दुबे द्वारा ध्वजारोहण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात 78वां स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया , जिसमें दर्शकों ने खूब सराहा एवं कार्यक्रम का आनंद उठाया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बालेंदु धर द्विवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए , कहा कि महान नेताओं और क्रांतिकारियों के जीवन पर प्रकाश भी डाला । इस कार्यक्रम का संचालन स्नेहा वर्मा एवं लक्ष्य उपाध्याय ने किया । तत्पश्चात इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय के टॉपर छात्र एवं छात्राओं जिसमें शिवानी वर्मा (95%) , लक्ष्य उपाध्याय (94%) , विनय कुशवाहा (92%) , पूजा चौरसिया (92%) , अमित यादव (94%) को पदक एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय की (प्रबंधक) ममता गुप्ता , (सह प्रबंधक) सिद्धार्थ गुप्ता एवं रवि प्रकाश मिश्रा सहित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा कर्मचारी लोग मौजूद रहे । इस विद्यालय के निर्देशक रामप्रसाद गुप्ता ने आए हुए , सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –