मरदह क्षेत्र में मां सरस्वती सेवा संस्थान हास्पिटल में भी आयुष्मान भारत योजना के तहत शुरू हो गया निःशुल्क इलाज
मरदह क्षेत्र में मां सरस्वती सेवा संस्थान हास्पिटल में भी आयुष्मान भारत योजना के तहत शुरू हो गया निःशुल्क इलाज
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह क्षेत्र में स्थित माँ सरस्वती सेवा संस्थान हास्पिटल महेगवां में लगातार ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना कार्ड के तहत इलाज की शुरुआत किया है । जिसमें आज दिन सोमवार को अपने संस्थान की तरफ से किए गए , वादे के तहत आठ मरीजों का सफल आपरेशन नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करते हुए , अपने वादों पर खरा उतरने का सार्थक प्रयास किया है । इस संस्थान के चेयरमैन व मरदह ब्लॉक के (पूर्व प्रमुख) विजय सिंह यादव ने बताया कि यह संस्थान मेरे मां के नाम स्थापित है , जिसका मकसद पैसा कमाना नहीं ! बल्कि लोगों का सेवाभाव करना है । उन्होंने कहा कि पैसा कमाने के लिए मेरे पास बहुत व्यवसाय है । सच्चे मन से किया गया सेवा परोपकार का माध्यम है , जिसकी एक कड़ी की शुरुआत की गयी है । आगे और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा । तत्पश्चात आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत अब नहीं है । अब संस्थान की तरफ जनहित में – सभी विभाग की निःशुल्क ओ.पी.डी. और परामर्श, निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध हैं । जिनका लाभ समस्त लोगों को मिला है , वह व्यक्ति जिसमें फेंकनी देवी घरिहां गांव का सफल पथरी आपरेशन किया गया । वहीं निर्मला देवी बैरियापुर का बच्चेदानी का आपरेशन हुआ । व चंदा चौहान महाराजपुर का पथरी आपरेशन हुआ । जबकि सौम्या सिंह गांई चंवर नसबंदी किया गया । वहीं जयप्रकाश सिंह बरही का हाइड्रोसील का सफल आपरेशन किया गया । फिर धर्मेंद्र कुमार घरिहां का हाइड्रोसील का आपरेशन किया गया । एवं नगीना विश्वकर्मा बैरियापुर का पथरी का आपरेशन सहित दीपक कुमार दुर्खुर्शी का हाइड्रोसील का सफल व नि:शुल्क आपरेशन सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की गया । जिससे यह सभी मरीजों ने हास्पिटल संस्थान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए , आभार प्रकट किया । इस चिकित्सकीय टीम का नेतृत्व डॉ आकांक्षा सिंह व डॉ हरीश यादव ने करते हुए , सभी मरीजों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना किया । तथा इस हास्पिटल के प्रबंध/निदेशक मनीष यादव ने सभी मरीजों को फल वितरित कर लोगों को स्वास्थ्य होने की शुभकामनाएं दिया ।
रिपोर्टर संवाददाता –