जिला जेल के बन्दियों को कराया गया योगाभ्यास
जिला जेल के बन्दियों को कराया गया योगाभ्यास
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – ज़िला कारागार एवं राजकीय प्लेस आंफ़ सेफ़्टी/ सम्प्रेषण किशोर गृह में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के योग प्रशिक्षक धीरज राय एवं सैय्यद सलमान हैदर द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बन्दियों एवं स्टाफ़ को योग प्रशिक्षण दिया गया और साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में बताया गया। इस दौरान योग के प्रति बंदियों को स्वस्थ रहनें के लिए प्रणायाम आसन, हस्तोत्तानासन, हस्तपादासन, दंडासन, सुर्य नमस्कार, भुजंगासन, पर्वतासन, ताड़ासन, धनुरासन, वृक्षासन मर्जरी आसन, वज्रासन, वीरभद्रासन, शिशुआसन कराया गया। व्याम प्रशिक्षक रियाज़्जुद्दीन ने बताया कि योग शिविर के क्रम में आज हमारी संस्था में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नीरज कुमार सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, माया सिंह सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, राम अंचल मौर्या प्रभारी राजकीय प्लेस आंफ़ सेफ़्टी/सम्प्रेषण गृह किशोर, रियाज़्जुद्दीन व्याम प्रशिक्षक, सुरेश, कैलाश संदीप आदि उपस्थित रहें। वहीं ज़िला कारागार में प्रभारी उपकारापाल रविन्द्र सिंह, सुखवती देवी, शिक्षाध्यापक अभय मौर्या, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव एवं बंदी रक्षक व बंदि उपस्थित रहें।
रिपोर्टर संवाददाता –