अपना ग़ाज़ीपुर

जिलाधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक ने बिजली की समस्यायों को लेकर किया प्रेसवार्ता

जिलाधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक ने बिजली की समस्यायों को लेकर किया प्रेसवार्ता

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – जिलाधिकरी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्टेट कार्यालय गाजीपुर में विद्युत वितरण के सम्बन्ध    में प्रेस कान्फेन्स किया गया । प्रेस वार्ता के दौरान गाजीपुर  में 220 के0 वी0 ए0 के 2 पावर स्टेशन है । जिसमें एक पावर स्टेशन ग्राम तलवल में तथा दूसरा पावर स्टेशन तहसील सेवराई के भदौरा में स्थित है , जो कि चालू हालत  में है । जिसमें 132 के0 वी0 ए0 के कुल 6 पावर स्टेशन हैं, जो चालू हालत में है। ( 132 के0 वी0 ए0 का पावर स्टेशन – अंधऊ , सैदपुर , सादात , कासिमाबाद , जमानियां , कुण्डेसर में स्थित है। ) 33/11 के0 वी0 ए0 के कुल 70 सब स्टेशन स्थित है , जिसमें बिछे दिन शनिवार की सांय तक 80 %  सब स्टेशनों में आयी तकनीकी खराबी को चिन्हित कर उसकी मरम्मत कराते हुए , क्रियाशील करा लिया गया है।  जो बिते शनिवार की सायं 8 बजे के पश्चात जनपद में विभिन्न क्षेत्रों आयी ऑधी एवं बारिश की वजह से कुल सब स्टेशनों  में तकनीकी खराबी होने के कारण सब स्टेशन में प्रवाहित होने वाली विद्युत लाईन बन्द हो गयी, जिसे आज दिनांक 19.03.2023 को अपरान्ह् 12.00 बजे तक संविदा के लाईन मैनों के माध्यम से पेट्रोलिंग करके चिन्हित करते हुए मरम्मत कराकर क्रियाशील किये जाने की कार्यवाही चल  रही है। यथाशीघ्र प्रभावित सब स्टेशनों से भी विद्युत आपूर्ति का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। जनपद में कुल 26 प्राइवेट   फर्म से 280 एस0एस0ओ0/टेक्निकल मैनपावर लगाये  गये हैं, जिसमें भारत इण्टर प्राइजेज फर्म से कुल 70 एस0एस0ओ0 तथा 25 फर्माें से कुल 210 टेक्निकल मैनपावर लगाये गये हैं, जो समस्त प्रकार के पावर स्टेशनों  पर कार्य कर रहे हैं। ( भारत इण्टर प्राइजेज, सर्वश्री नमन इण्टर प्राइजेज आमघाट, मेसर्स-पाठ इलेक्ट्रिक इण्टर प्राइजेज बंशीबाजार, रामनरायन इलेक्ट्रिकल ग्राम घोघवां, स्वास्तिक इटर प्राइजेज लौवाडीह, नवाज, वैष्णवी टेक्नो कन्स्ट्रक्शन, ग्राम व पोस्ट टोडरपुर, मान्टेकार्लाे, श्री साईं इंजीनियरिंग वर्क्स आदि फर्म लगाये गये हैं। ) उन्होने   बताया कि अबतक कुल 20 कार्मिकों के विरूद्ध 20 एफ0एफ0आर0 दर्ज कराये गये हैं, इसमें से आठ एस0एस0ओ0 और 12 लाईनमैन के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही      कुल 164 कार्मिकों को बर्खास्त कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम की स्थापित किया गया है, जो 24 घण्टे संचालित है। कंट्रोल रूम में अब तक 202 शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं। सभी दर्ज शिकायतों का निस्तारण    करा दिया गया है। कंट्रोल रूम में स्थापित टेलीफोन का नम्बर -0548-2224041 है। नगर में जलापूर्ति के लिए    09 जनरेटर लगाये गये हैं।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button