अपना ग़ाज़ीपुर

प्रधानमंत्री जी द्वारा लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष सहित जिलाधिकारी ने सामुदायिक जेट्टियों के निर्माण का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री जी द्वारा लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष सहित जिलाधिकारी ने सामुदायिक जेट्टियों के निर्माण का किया लोकार्पण

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण , पत्तन , पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय द्वारा विश्व बैंक की तकनीकी एवं आर्थिक सहायता से जलमार्ग विकास परियोजना के तहत अर्थगंगा की संकल्पना पर उत्तर प्रदेश  में जलमार्ग संख्या 1 (गंगा नदी के तटों पर 15 स्थानों पर वाराणसी से लेकर बलिया तक आधुनिक सामुदायिक  जेट्टियों का निर्माण किया जा रहा है । इसी क्रम मे आज तहसील सैदपुर अन्तर्गत बूढेनाथ महादेव घाट एवं तहसील जमांनियां अन्तर्गत बलुआघाट पर एक-एक जेट्टियों का लोकार्पण आज दिन शुक्रवार को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से संत रविदास घाट वाराणसी  से किया गया। इस अवसर पर सैदपुर के बूढेनाथ महादेव घाट पर मा0 प्रधानमंत्री जी का वर्चुवल लोकार्पण कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। जिसमें सामुदायिक जेट्टियों पर नाव के ठहराव एवं यात्रियों के उतरने चढ़ने के हेतु उचित व्यवस्था तथा तट पर आने  वाले यात्रियों के ठहराव एवं विश्राम हेतु एक विश्राम स्थल इत्यादि अन्य विभिन्न तरह की व्यवस्थाएं की जाएंगी। इन सामुदायिक जेट्टियों के माध्यम से नदी तट पर रहने वाले किसान , छोटे व्यापारी, उद्यमी, मछुआरे एवं अन्य नागरिकों को नदी के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों से जोड़ने एवं नदी के आर-पार परिवहन को सुगम बनाया जा सकेगा । इनके निर्माण से आस पास के क्षेत्र में लघु औद्योगिक इकाईयों को बल मिलेगा तथा रोजगार मे बढ़ोतरी होगी । इस अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह , उपजिलाधिकारी सैदुपर, तहसीलदार सैदपुर एवं जमांनिया के बलुआघाट पर उपजिलाधिकारी जमांनियां भारत भार्गव, तहसीलदार जमानिया एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button