अपना ग़ाज़ीपुर

दुल्लहपुर पावर हाउस पर बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

जला 63 केवी का ट्रांसफार्मर जला , दो सौ घरों में छाया अंधेरा

दुल्लहपुर पावर हाउस पर बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर: (दुल्लहपुर) – पर्याप्त विद्युत आपूर्ति के दावों के बीच गांव में बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है। कहीं तार टूटने से बिजली आपूर्ति ठप हो जा रही है , तो कहीं ट्रांसफार्मर जलने से गुल हो जा रही है। जिसमें शहीद वीर अब्दुल हमीद गांव धामुपुर में 15 दिनो से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जला पड़ा है, लेकिन दुल्लहपुर विद्युत विभाग    के जेई बदलवाना जरूरी नहीं समझ रहे हैं। ट्रांसफार्मर  जलने से दो सौ घर अंधेरे में है। ट्रांसफार्मर को न बदले    जाने को लेकर ग्रामीणों का रोष गहराता जा रहा है। जो   गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग की तरफ से अब   तक ट्रांसफार्मर न लग पाया , जिससे ग्रामीणों ने तत्काल ट्रांसफार्मर जलने की सूचना विभाग व टोल फ्री नंबर 1912 पर दी बावजूद इसके आज तक उसे बदला नहीं गया । बिजली के अभाव में एक तरफ जहां लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं, वहीं पानी के लिए किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। जिन लोगों ने इनवर्टर लगा रखा है, उसकी बैट्री चार्ज न होने से शोपीस बन गई हैं । ग्रामीणो द्वारा बताया  गया कि मोबाइल फोन तक चार्ज करने के लिए लोगों को इधर-उधर की दौड़ लगानी पड़ रही है । इस मौके पर ग्रामीण उत्तम सिंह ,अरविंद पासवान , रंजीत कन्नौजिया, गोल्डेन यादव,  गुड्डू विश्वकर्म,  राजकुमार विश्वकर्मा , पिंस कश्यप, मखंचू, सहती, ओमप्रकाश विश्वकर्मा , राजु कुमार,  रवि कुमार , आयुष मद्धेशिया, हरी गुप्ता , अफजाल , समाजसेवी अनिकेत चौहान ने विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ,  जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल कर नया लगाने की मांग की   है । जब वहां के जेई  कुलदीप नायर से संपर्क किया गया  तो उन्होंने फोन तक नहीं रिसीव किया ।

 

रिपोर्टर संवाददाता –

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button