अपना ग़ाज़ीपुर

मरदह ब्लाक क्षेत्र के रायपुर-बाघपुर में अमृत सरोवर तालाब पर स्थित वृक्षारोपण कर लोगों को पौधा वितरण किया – रविंद्र जयसवाल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

मरदह ब्लाक क्षेत्र के रायपुर-बाघपुर में अमृत सरोवर तालाब पर स्थित वृक्षारोपण कर लोगों को पौधा वितरण किया – रविंद्र जयसवाल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – मरदह ब्लाक के अंतर्गत रायपुर बाघपुर गांव       में स्थित अमृत सरोवर के परिसर में आज दिन शनिवार    को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क पंजीयन मंत्री उत्तर प्रदेश, जनपद के प्रभारी रवीन्द्र जायसवाल ने हर्षोल्लास के साथ पांच पौधरोपण जिसमें पीपल, बरगद, बेल, अशोक, आँवला के पौधे लगाया ।  उन्होंने ग्रामीणों को बरगद, पीपल, आम आदि पौधों को वितरित भी किया । इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक परिवार अपने आस-पास, पास पड़ोस में एक-एक वृक्ष अनिवार्य रूप से लगाये । एक वृक्ष लगाने से आपका सम्मान, आपका अभिमान ,तथा आपका विश्वास सबसे ज्यादा बढ़ेगा ।क्योंकि इस से उपजे फलों    का लाभ आपकी आने वाली पीढ़ियो को प्राप्त होगा । जिसके कारण पौधरोपण का कार्य प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है । पेड़ पौधों का हमारे लिए धार्मिक महत्व है ।

इनकी पूजा हमारी मान्यता के अनुसार की जाती है। तथा पर्यावरण संरक्षण हम सभी के जीवन के लिए अनिवार्य है , सबका कर्तव्य एवं दायित्व है कि सरकार द्वारा चलाये जा   रहे , इस अभियान में भागीदारी कर अपने दायित्व का निर्वहन करे ।एक पौधा कई पीढ़ियों के लिए उपयोगी है , जीवन के अंतिम समय में भी लकड़ी का उपयोग है। पौधे लगाकर उंसकी पांच साल सेवा कीजिए । उन्होंने लोगो से ज्यादातर औषधीय वृक्ष लगाने को कहा , जिसके उपयोग से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है । तथा कई प्रकार की बीमारियों से निरोग रहता है। उन्होने कहा कि पेड़ जहां होते हैं , वहां  की जलवायु भी ठीक रहती है । तथा समय से वर्षा भी होती है। इस कार्यक्रम का संचालन मरदह ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने किया । तथा इस कार्यक्रम में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी संतोष वैश्य , एसपीआरए , डीसी मनरेगा अधिकारी , रेंजर , उपजिलाधिकारी कासिमाबाद , तहसीलदार , नायब तहसीलदार , क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलराम , थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी , खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा , एडीओ पंचायत नवीन कुमार सिंह , एस. आई. विवेक पाठक , जितेंद्र नाथ पांडे वरिष्ठ भाजपा नेता सहित जिला पंचायत सदस्य शशिप्रकाश सिंह , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ चमचम सिंह , अरविंद कुमार सिंह उर्फ झब्बू सिंह (प्रधान प्रतिनिधि) , डम्पू सिंह , वकील राम , एवं ब्लॉक के समस्त सेक्रेटरी सहित कर्मचारी लोग मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान शिवनारायण यादव ने आए हुए , सभी लोगों    का आभार प्रकट किया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button