कैरियर काउंसलिंग जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ संपन्न

गाजीपुर – मुहम्दाबाद क्षेत्र में डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन और नोकिआ* के सहयोग से चल रहे ” स्मार्टपुर” सेंटर आदिलाबाद में आज दिन बृहस्पतिवार को “कैरियर काउंसिलिंग जागरूकता शिविर” का आयोजन किया गया | जिसमें क्षेत्र के मार्टिन सी०बी०एस०ई० विद्यालय के अध्यापक ‘विशेशनाथ जी’ ,कोचिंग संचालक पंकज जी , जितेंद्र जी इन सभी के द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर के संबंध में विशेष सलाह भी दी गई | इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जागरूक भी किया गया | तथा इस कार्यक्रम में 100 से अधिक बच्चों और अभिभावकों ने भाग लिया |
इसमें कई बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे | कई क्षेत्रों से आए लोगो ने सेंटर को देखकर काफी प्रशंसा भी की | और स्मार्टपुर की सराहना करते हुए , कहा कि यहां पर आयोजित कैरियर काउंसलिंग से छात्रों को कैरियर के संबंध में विशेष सलाह मिलेगी | साथ ही साथ उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त होगा | इस कार्यक्रम में सेंटर कोऑर्डिनेटर प्रमोद वर्मा सहित सबीना, मंतशा और निशांत जी का सहयोग रहा ।
रिपोर्टर संवाददाता –