छात्र संघ चुनाव की मांगों को लेकर पी०जी० कॉलेज के प्राचार्य को छात्र नेताओं ने पत्रक दिया |

गाजीपुर – आज स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में छात्रसंघ चुनाव करायें जाने संबंधित मांगों को लेकर छात्रसंघ प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में प्राचार्य डॉॉ० समर बहादुर सिंह जी को पत्रक सौंपा। पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि छात्रसंघ का चुनाव छात्रों के लोकतांत्रिक प्रक्रिया कि सीख और राजनीतिक ढांचे कि समझ के लिए होता है | जिसे कराया जाना अनिवार्य है , कोरोना संक्रमण महामारी के कारण प्रवेश प्रक्रिया विलम्ब से शुरू हुई | किन्तु वर्तमान समय में 90 प्रतिशत से अधिक दाखिले लिये जा चुके हैं | और अन्य जनपदों में चुनाव हो रहे , लेकिन महाविद्यालय प्रशासन कि तरफ से अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया , जो छात्रों के अहित में है |
जिसे छात्र संघ कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगा, आगे श्री उपाध्याय ने कहा कि यदि हमारी मांगों पर महाविद्यालय प्रशासन तीन दिन के अंदर कोई निर्णय नहीं लेता है , तो छात्रसंघ उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे | जिसकी सारी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन व जिला प्रशासन कि होगी। इस मौके पर महामंत्री प्रवीण विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार पाण्डेय, दीपक कुमार, जगनारायण कुमार भारती, शुभम कुशवाहा, किशन यादव, अक्षय यादव, जितेंद्र राय, उपेंद्र कुमार गौतम, जितेंद्र विश्वकर्मा, अनिल कुमार, राजू पटेल, अभय पासी इत्यादि छात्र मौजूद थे।
रिपोर्टर संवाददाता –