हरिवंशी द्वारिका कॉलेज आफ एजुकेशन दुर्खुशी में शिवीर के सात दिवसीय कार्यक्रम हुआ संपन्न

हरिवंशी द्वारिका कॉलेज ऑफ एजुकेशन दुर्खुशी में सात दिवसीय कार्यक्रम सम्पन हुआ ?
गाजीपुर – मरदह क्षेत्र के हरिवंशी द्वारिका कॉलेज आॕफ एजुकेशन दूर्खुशी में चल रहे , राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का कार्यक्रम आज दिन रविवार को समापन किया गया | इस राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के कार्यक्रम में स्वयंसेवकों तथा स्वयं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक श्री जगरनाथ सिंह. एवं धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया | तथा इस शिविर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० दीप्ति सिंह ने इस सात दिवसीय कार्यक्रम में शिवीरार्थियों ने महारधाम मंदिर , महाहर चौराहा एवं
सुलेमापुर के मलिन बस्तियों में रैली निकालकर , साफ सफाई का कार्यक्रम एवं कोरोना महामारी में मास्क लगाना , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना , योगा , वृक्षारोपण , परिवार नियोजन एवं भोजन की व्यवस्था कर जागरूक करना बताया गया | इस मौके पर प्राचार्य डॉ० नवीनकांत शर्मा , सुदर्शन चौबे , गिरधर गोयल , राजीव सिंह , अनिल यादव , दयानंद , कृष्ण सागर , नंदजी , सुनील यादव , अरविंद कुशवाहा , अश्वनी कुमार एवं वशिष्ठ शर्मा (ग्राम प्रधान) व सम्मानित लोग मौजूद रहे | इस कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के संरक्षक श्री वेदप्रकाश सिंह ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया |
रिपोर्टर संवाददाता –