प्रा०वि०भोजापुर प्रथम , द्वितीय एवं उ०प्रा०विद्यालय के संयुक्त में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर गोष्ठी का आयोजन व वृक्षारोपण कर बच्चों को कॉपी ,पेन ,पेंसिल दिया गया

गाजीपुर बिरनो। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भोजापुर प्रथम, व द्वितीय, व उच्च प्राथमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर गोष्ठी के आयोजन सहित वृक्षारोपण व कलम , कापी , पेन्सल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्र, छात्राओं व अध्यापक, अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए , प्रधानाध्यापक राधेश्याम पांडेय ने कहा कि मातृभाषा दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्वभर में अपनी भाषा और सांस्कृतिक की विविधताओं के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना है, ताकी दुनिया में बहुभाषिता को बढ़ावा मिल सके, नई शिक्षा नीति सभी भारतीय भाषाओं के संरक्षण, विकास और सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
मातृभाषा अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है।उन्होने कहा कि मातृभाषा के इस्तेमाल के लिये हम सभी को एकजुट होकर अधिकतम प्रयास. करने चाहिये। क्योंकि यह दिवस हमें हमारी सांस्कृतिक विरासत से जुडे़ रहने के लिये प्रेरित करता है। तथा हमें अपनी मातृभाषा का अधिकतम उपयोग करना चाहिये व बच्चों में अपनी संस्कृतिक नींव को मजबूत करने के लिये मातृभाषा के ज्ञान संस्कार से पल्लवित करना चाहिये। इस मौके पर समाजसेविका मालती पाण्डेय ने वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत विद्यालय परिसर से की और पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया।
तथा छात्र छात्राओं को कापी, पेन्सिल, कलम वितरण करके सब पढ़े सब बढ़े का नारा बुलंद करते हुए शिक्षा के मजबूती पर प्रकाश डाला।राधेश्याम पाण्डेय (प्रधानाध्यापक), रामाश्रय प्रताप गौतम, कुलदीप सिंह, प्रमोद कुमार, क्रान्ति सिंह, चंपा देवी, अख्तरी बेगम, संतोष कुमार, हरिकेश राजभर, सुभाष राम, बिन्दु देवी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, बिसराजी देवी आदि लोग मौजूद रहे। अंत में सभी के प्रति आभार (समाज सेविका) मालती पाण्डेय ने व्यक्त किया।
रिपोर्टर संवाददाता –