1 वर्ष बाद खुला यस०पी०एस० इंग्लिश स्कूल महेगंवा (मरदह) गाजीपुर

1 वर्ष बाद खुले यस०पी०एस० इंग्लिश स्कूल , बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिखा – डा० अनिल कुमार चौहान ( चेयरमैन )
गाजीपुर – मरदह क्षेत्र के एस०पी०एस० इंग्लिश स्कूल महेगंवा गाजीपुर के विद्यालय में 1 वर्ष बाद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखते हुए , विद्यालय परिसर में प्रवेश किए | तत्पश्चात बच्चों को साल के प्रथम दिन इस विद्यालय के चेयरमैन डा० अनिल कुमार चौहान द्वारा विद्यालय परिसर में मुंह मीठा कराते हुए , अपने अपने क्लासों में बैठने का आदेश दिया | कुछ समय बाद , इस विद्यालय में प्रत्येक कक्षा के बच्चों ने अपने अपने जगह मास्क लगाकर बैठकर पढ़ाई करना शुरू कर दिए | तथा प्रत्येक. ब्रेंच पर दो बच्चे बैठे रहे |
जो यह सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए , दिखाई दिए | इस विद्यालय के चेयरमैन डा० अनिल कुमार चौहान ने कहा कि बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए , इस विद्यालय परिसर में साफ-सफाई तथा सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए , मास्क एवं सेनीटाइजर की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है | इस मौके पर सुनील चौहान, अनुग्रह, विवेक, ललित, यशवंत, राधेश्याम, मनीषा, सुनीता, कविता, सूची, ममता, अनीश, रोशन आदि…
रिपोर्टर संवाददाता –