वर्तमान जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र राजभर को वोट मांगने पर चुनाव प्रचार के दौरान बिहार ग्राम सभा के लोगों ने भगाया

(वर्तमान जि०पं०स०) धर्मेंद्र राजभर को वोट मागने पर चुनाव प्रचार के दौरान बिहरा गाव की जनता ने भगाया |
गाजीपुर मरदह तृतीय क्षेत्र के वर्तमान जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र कुमार राजभर आज दिन शनिवार को देर शाम में चुनाव प्रचार के दौरान बिहरा ग्राम सभा के लोगों ने वोट मांगने के दौरान भगा देने का मामला प्रकाश में आया है | प्राप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली की मरदह तृतीय क्षेत्र से जिला पंचायत रहे , धर्मेंद्र कुमार राजभर की पत्नी श्रीमती कंचन राजभर भावी जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी हैं | चुनाव प्रचार के दौरान इन्होंने जनता से अपील किया तो बिहरा ग्राम सभा की जनता ने कहा कि पिछले 5 सालों में आपने जनता के लिए क्या किया है | और आप समाज में अन्य बिरादर के लोगों को अपशब्द कहने का काम किया | इसलिए हम सब लोग आपको वोट नहीं देने का काम करेंगे |
तत्पश्चात वही विश्राम प्रसाद जी एवं तसौव्वर अहमद ने कहा कि आप तो जिला पंचायत सदस्य होने के बाद भी क्षेत्र में काम नहीं किया है | यही नहीं क्षेत्र में झूठा वादा करने वाले नेता को हम सब लोग सबक सिखाने का भी काम करेंगे | इतना सब कुछ कहने के बाद जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र राजभर ने अपनी सफाई देते रहे , लेकिन जनता ने उनको वोट देने से इनकार कर दिया | तब मौके का फायदा उठाकर धर्मेंद्र कुमार राजभर ने अपने समर्थकों के साथ भाग खड़े हुए | तथा यहां की जनता ने कहा कि हम सब लोग का वोट भावी जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी संजय यादव को करेंगे | पूरा ग्राम सभा वोट करने का काम करेंगे | इस मामले की जानकारी होने पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है |
रिपोर्टर संवाददाता –