अंतरराष्ट्रीय समाचार
रानू सिंह वर्तमान जिला महामंत्री को गाजीपुर जिला संयोजक नियुक्त किया गया ?

गाजीपुर देश के सबसे बड़े राजपूत संगठन , श्री राजपूत करणी सेना की उत्तर प्रदेश शाखा की विस्तार की प्रक्रिया में राष्ट्रीय कार्यालय के निर्देशानुसार पूर्वांचल प्रांत प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव श्री आलोक सिंह “अंशु” जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महिपाल सिंह “मकराना” जी के अनुमोदन पर मेरे द्वारा श्री रानू सिंह जी के वर्तमान में जिला महामंत्री हैं | उनको गाजीपुर का जिला संयोजक नियुक्त किया जा रहा है | आप अग्रिम आदेश तक इस पद पर कार्य करेंगे | विशेष परिस्थितियों में आपको पद मुक्त करने का पूर्ण अधिकार प्रदेश अध्यक्ष जी के पास सुरक्षित रहेगा | इस आशा के साथ कि आप के प्रभाव से संगठन को मजबूती मिलेगी | आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं |
रिपोर्टर संवाददाता –