पिपनार गांव के प्रधान पद के प्रबल दावेदार भानमती चौहान ने सियासत गरमाई

प्रधान पद के प्रबल दावेदार भानमती चौहान ने सियासत गरमाई ?
गाजीपुर बिरनो ब्लाक अंतर्गत पिपनार ग्राम सभा में आरक्षण होने के बाद नए प्रत्याशियों में बाहर से आ गई है | जैसे लगता है कि सोने पर सुहागा मिल ही गया | हम बात करते हैं ग्राम प्रधान पिपनार की जो पिछड़े वर्ग की स्त्रियों को चुनाव लड़ने का मौका मिला है | जिसमें अपने आप को मजबूत दावेदार मानने वाली भानमती चौहान ने महिलाओं के सहारे पार लगने की जुगत में है | पिपनार गांव निवासी डॉ० अनिल चौहान (एस०पी०एस० इंग्लिश स्कूल महेगवा मरदह गाजीपुर) के चेयरमैन की पत्नी है | प्रधान पद के प्रत्याशी भानमती चौहान ने कही कि सीट कोई भी हो , निस्वार्थ भाव कार्य करना हमारी सेवा है |
जनता का सम्मान करना हमारा दायित्व है | समाज का फैसला जो भी होगा उसका मैं सम्मान करूंगी | क्योंकि हमारे परिवार के सदस्यों ने इस ग्रामसभा के लिए प्रत्येक साल गरीब असहाय विकलांग बेरोजगार को निस्वार्थ भाव कंबल वितरण कर भोजन कराना है तथा दबे कुचले लोगों को सहयोग करना एवं असहाय गरीब विकलांग लोगों को निशुल्क दवा कराना यह हमारे परिवार का सेवा है | तथा इस क्षेत्र में मैं चुनाव लड़कर लोगों को कार्य कराने के प्रति आइना दिखाना चाहती हो |
पिपनार ग्राम सभा के भावी प्रधान पद के प्रत्याशी भानमती चौहान पत्नी डॉ० अनिल चौहान (चेयरमैन) एस०पी०एस० इंग्लिश स्कूल महेगवां मरदह गाज़ीपुर
रिपोर्टर संवाददाता –