अंतरराष्ट्रीय पहलवान विजय राजभर की तेरही पर दिग्गजों का लगा जमावड़ा

गाजीपुर बिरनो थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर ( राधे ) निवासी हिंद केसरी विजय बहादुर राजभर के आकस्मिक निधन पर उनके पैतृक आवास पर तेरही का कार्यक्रम किया गया | इस मौके पर स्व० विजय बहादुर राजभर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए , समस्त क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण किया | इस ग्रामीण अंचल से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपने दम खम को लोहा मनवाते हुए , गांव से लेकर देश का गौरव बढ़ाने का काम किए। इनके जीवन चरित्र से युवाओं और कुश्ती जगत में दम दिखाने वाले को प्रेरणा लेना चाहिए और आने वाले समय में हर क्षेत्र का नाम बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। इनके तेरही में क्षेत्र के ग्राम प्रधान , जिला पंचायत , ब्लाक प्रमुख , विधायक , मंत्री , सांसद एवं समस्त विद्यालय के प्रबंधकों एवं दिग्गजों द्वारा इस कार्यक्रम में मौजूद रहे | एवं यह पहलवान काफी मृदु भाषी रहे , और लोगों मे काफी लोकप्रियता रही |
इस मौके पर (जिलाध्यक्ष) रामधारी यादव, कुंवर रमेश सिंह “पप्पू” , संजय यादव (जि० पं० स० के प्रत्याशी) , पारसनाथ यादव (जि०पं०स० के प्रत्याशी) , रामनारायण यादव (जि०पं०स० प्रतिनिधि) , शैलेश राम (भाजपा नेता) , रमाकांत यादव (पहलवान) , रमापति यादव (पहलवान) , चंचल (पहलवान) , अरविंद सिंह (पहलवान) , बेचन यादव (पहलवान) , रमाशंकर राजभर (पूर्व मंत्री) , सत्येंद्रनाथ पांडेय (प्रबंधक) , जयहिंद यादव (अध्यक्ष) , अरुण राजभर (भासपा नेता) , विजय कुमार (पूर्व विधायक) , उमाशंकर कुशवाहा (पूर्व विधायक) , विजय यादव (पूर्व एम०एल०सी०) , देवप्रकाश सिंह (पूर्व चेयरमैन) , राजीव सिंह (कांग्रेस नेता) , योगेश सिंह (पूर्व जिलाध्यक्ष) , सन्नी सिंह (प्रबंधक) , डॉ० रीना भारती (जि०पं०स० के प्रत्याशी) , (एंटी करप्शन के जिलाध्यक्ष) सुजीत कुमार सिंह एवं परिवार के समस्त सदस्यों सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे | इस कार्यक्रम के अंत में जहुराबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कालीचरण राजभर ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया |
रिपोर्टर संवाददाता –