चिकित्साधिकारी डा.मनीष वर्मा एवं स्वा.शिक्षाधिकारी ने की वैक्सिन केन्दो की जांच –

चिकित्साधिकारी डा० मनीष वर्मा एवं स्वा० शिक्षाधिकारी ने की वैक्सिन केन्दो की जांच –
गाजीपुर जखनियां: कोविड का वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है। स्वास्थ्य विभाग योजना बद्ध ढंग से टीम बनाकर इस अभियान को सफल बनाने में लगी है। आज दिन गुरुवार को भी वैक्सिनेसन केन्द्रो के जांच में गये चिकित्साधिकारी डा० मनीष वर्मा एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव ने लोगों को वैक्सिनेशन के लिये प्रेरित भी किया। कई टीकाकरण केन्द्रो पर टीकाकरण कराने के लिये लोगों की इतनी भीड़ हो गयी की वैक्सिन की कमी पड़ गयी। पूरे दिन स्वास्थ्य टीम टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिये मुस्तैद दिखी। इसी क्रम. में विकासखंड के *देवां ग्राम सभा* के प्राथमिक विद्यालय पर टीकाकरण का कैंम्प लगाया गया था।यह टीकाकरण 45 वर्ष से उपर की आयु के लोगो के लिये था। जिसमें गांव के लोग टीकाकरण के प्रति बहुत ही जागरूक दिखे। टीकाकरण अभियान के पहले से ही नवागत प्रधान नें लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर चुके थे। जिसका परिणाम था कि गांव के लोग बिना हिचक के टीकाकरण करवाएं।स्वास्थ्य विभाग की टीम में शशिबाला एवं ए० एन० एम० साधना देवी सहित गांव के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: संवाददाता