कोविड-19 का टीकाकरण कराकर अपने सैकड़ों मित्रों को टीका लगवाने का आग्रह किया ?

कोविड-19 का टीकाकरण कराकर अपने सैकड़ों मित्रों को टीका लगवाने का आग्रह किया ?
गाजीपुर मरदह ब्लाक अंतर्गत पृथ्वीपुर ग्राम सभा के युवा सामाजिक कार्यकर्ता नवीन सिंह ने वैश्विक महामारी कोविड-19 का स्वयं टीकाकरण कराकर अपने ग्राम सभा के लोगों को तथा मित्रों को आग्रह किया कि आप सभी लोग वैश्विक महामारी के दौर में टीकाकरण सुनिश्चित रूप से लगवाएं | तथा मास्क का प्रयोग जरूर करें | अगर आप अपने घर से बाहर निकलते हैं , तो सोशल डिस्टेंस का पालन भी सुनिश्चित रूप से करें | इस वैश्विक महामारी के दौर में टीकाकरण कराकर अपने स्वास्थ्य होने की जानकारी गांव के लोगों एवं दोस्तों को दिया , और बताया कि आप सभी लोग भी टीकाकरण कराए | सामाजिक कार्यकर्ता की बात मानकर क्षेत्र के युवाओं ने बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय है , टिकाकरण कराना |
इस मौके पर टिका कराने वाले लोगों में मित्र अभिनव कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह , गौतम कुमार सिंह , यशवीर सिंह , सुमित कुशवाहा , अमित कुशवाहा , मिथलेश कुशवाहा , सोनू बिंद , राजकुमार बिंद , सूरजमल बिंद , गोविंद राजभर , हरिकेश राजभर , मुकेश राजभर , हीरा प्रजापति , बलराम प्रजापति , सचिन प्रजापति , अमित प्रजापति , धीरेंद्र यादव , अजय यादव , अनुराग पांडे , आयुष पांडे , पंकज कुमार , राहुल कुमार , योगेश कुमार भारती , अजय कुमार अंबेडकर एवं अन्य लोगों ने टीकाकरण कराकर सभी लोगों ने टीकाकरण करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति तथा सामाजिक कार्यकर्ता नवीन सिंह के प्रति आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया |
रिपोर्टर संवाददाता –