अंतरराष्ट्रीय समाचार
अभिनव सिंह के आवास पर संघ के गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम संपन्न हुआ ?

गाजीपुर – बिरनो संघ के समर्पित कार्यकर्ता अभिनय कुमार सिंह के बंतरा स्थित आवास पर संज्ञ का गुरूदक्षिणा कार्यक्रम आज दिन मंगलवार को सम्पन्न हुआ । इस बंतरा गांव मे अभिनय कुमार सिंह के द्वारा दूसरे वर्ष कराए गये , गुरूदक्षिणा कार्यक्रम मे गांव व क्षेत्र के लोगो ने बढ चढ कर भाग लिया। इस मौके पर संघ के जिला प्रचारक जी ने उपस्थित लोगो को गुरूदक्षिणा का सही अर्थ समझाया। तथा इस
कार्यक्रम मे संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक अटल बिहारी पांडेय जी, अश्वनी पांडेय जी, श्यामबिहारी सिंह जी व सत्यशिव यादव, चांदमुनी यादव, अजय यादव, अभय यादव, संजय गौङ, अनम खान, अखिलेश यादव, पवन सिंह, अंकित सिंह, दिनेश सिंह, और दिपक सिंह जी उपस्थित रहे। जिसमें इस कार्यक्रम के अध्यक्षता रामबचन सिंह जी व संचालन प्रेमचंद जयसवाल जी ने किया।
रिपोर्टर संवाददाता –