बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के गरीबों के लिए मसीहा बने : पंकज यादव

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के गरीबों के लिए मसीहा बने : पंकज यादव
गाजीपुर। गंगा के रौद्र रूप धारण करने के कारण किनारे बसे जनमानस में विकराल समस्या है। लोग अपना-अपना आशियाना छोड़ कर नाव के सहारे बाहर आकर जगह-जगह रेवटी डालकर लोग बसे हुए हैं। उनके बीच सोमवार को जिला पंचायत सदस्य करंडा तृतीय से पंकज यादव एवं ग्राम प्रधान मीरा देवी गोसन्देेेपुर पंकज यादव अपने टीम के साथ लगातार मदद करने का काम कर रहे हैं। उनकी छवि गरीबों के बीच मसीहा के रूप में उभर कर आई है। अपने संसाधनों से बाढ़ पीड़ितों की लगातार मदद करने वाले पंकज यादव बाढ़ ग्रस्तत लोगों को राहत सामग्री अपने क्षेत्र में करीब 335 पैकेट वितरण किया गया एवं शाम के टाइम लंगड़ के द्वारा भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है एवं लाइट और जनरेटर एवं भोजन संबंधित कैंप रहने के लिए उपलब्ध कराकर राहत पहुंचाने तक किया जाता है , इनके इस नेक कार्य से क्षेत्रवासियों ने बहुत सराहा है | इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कानुनगो शिवजी सिंह , क्षेत्रीय लेखपाल अनूप मौर्य , प्रशांत, अरविंद , प्रदीप ,कुलदीप, संतोष गौड़ ,अरविंद पटेल ,भानु यादव, नंदलाल यादव इत्यादि ग्रामवासी मौजूद थे ।
रिपोर्टर संवाददाता –