जखनिया ब्लॉक के देवा ग्राम विकास अधिकारी ने बडी हेराफेरी कर अपात्र कंप्यूटर आपरेट का किया चयन-

देवा ग्राम विकास अधिकारी ने बडी हेराफेरी कर अपात्र कंप्यूटर आपरेट का किया चयन-
( मामला जिलाधिकारी ,डी०पी०आरो० , खंड विकास अधिकारी के संज्ञान में )
जखनियां गाजीपुर। प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत सहायक पद के लिए सर्वाधिक अंक पाने वाले का कम्प्युटर पद पर चयन किया जाने का आदेश को स्थानीय बिकास खंड के देवा गाव सभा मे पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर की चयन प्रक्रिया में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अपने निजी स्वार्थ सिद्ध करते हुए शासन के सभी मानको को दरकिनार करते हुए गांव के ही अपात्र अभ्यर्थी का चयन किया जाने की खबर से गाव के लोगो मे आक्रोश फैल गया।ग्राम विकास अधिकारी ने जो पूरी तरह से फर्जी बाड़ी का रूप देकर पात्र अभ्यर्थी की पत्रावली को रोके जाने की जानकारी पर पात्र अभ्यर्थी द्वारा समस्त पत्रावली व ग्राम प्रधान द्वारा आवेदन की रिसिविंग प्रमाण पत्र के साथ शिकायती पत्र जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव को दी।जिसमे चयन प्रक्रिया में की गई धांधली की जांच करने के साथ ही संबंधित ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई।गौरतलब हो कि देवा गांव के अभ्यर्थी दिक्षा जायसवाल ने अपना समस्त प्रमाण पत्र के साथ पत्रावली निर्धारित तिथि से पहले ही ग्राम प्रधान सुनीता को देकर रिसीविंग भी दी गयी।संबन्धित पत्रावली को समय से पूर्व ही दे दी गई थी।जिसे ग्राम विकास अधिकारी द्वारा निर्धारित तिथि पर गाव के बिद्यालय पर सार्वजनिक रूप से पात्र अभ्यर्थी दीक्षा का साक्ष्य भी लिए गया।परंतु 2 दिन के बाद दीक्षा जायसवाल को जानकारी मिली की पात्र लाभार्थी को फाइल ही नहीं जमा की गई है इनके स्थान पर गांव के ही अपात्र व्यक्ति का चयन करने की जानकारी होते ही ग्राम प्रधान सहित गांव के लोगों ने ग्राम विकास अधिकारी द्वारा हेराफेरी का आरोप लगाते हुए आक्रोश हो गया।इसकी जानकारी खंड विकास अधिकारी,डीपीआरओ व जिलाधिकारी को पूरे प्रकरण की जानकारी देकर जांच कर ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतकर्ता के प्रकरण की पूरी जानकारी है।जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होना तय है।
रिपोर्ट:संवाददाता