यातायात प्रभारी ” अजय कसाना ” को प्रशंसा पत्र से किया गया सम्मानित

यातायात प्रभारी ” अजय कसाना ” को प्रशंसा पत्र से किया गया सम्मानित
गाजीपुर – यातायात प्रभारी अजय कसाना को अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के टीम ने आज बृहस्पतिवार को 12 बजे लंका बस स्टैंड यातायात बूथ में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया ।उक्त अवसर पर यातायात प्रभारी ने कहा कि आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है , कि मैं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जा रहा हूं । प्राप्त जानकारी के अनुसार मालूम हो कि जनपद में कई थानाध्यक्षों और उपनिरीक्षकों को अच्छे कार्य प्रणाली को देखते हुए , अल्पायु एक्सप्रेस के टीम द्वारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जा चुका है । जिसमें कि यातायात प्रभारी अजय कसाना अपने टीम के साथ लागातार मुस्तैद रहते हैं ।उनके अच्छे कार्य और मेहनत को देखते हुए , अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल की तरफ से यातायात प्रभारी अजय सिंह कसाना को सम्मानित करते हुए अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के ( संपादक ) संतोष नाई, ( पत्रकार ) मोहम्मद इसरार, ( पत्रकार ) सुभाष कुमार , ( पत्रकार ) अमित उपाध्याय , ( पत्रकार ) दिनेश कुमार , ( पत्रकार ) पंकज यादव मौजूद रहे । इन सभी पत्रकारों की तरफ से न्यूज़ चैनल के तरफ से यातायात प्रभारी अजय कसाना जी के ड्यूटी पर तैनात सारे प्रशासनिक कर्मचारियों सम्मानित किया गया ।। जिसमें यातायात पुलिस विभाग ने सम्मानित पत्रकारों का शुक्रिया अदा करते हुए आभार प्रकट किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –