नवंबर माह के अंतिम दिन मनाया गया , यातायात जागरूकता अभियान।

नवंबर माह के अंतिम दिन मनाया गया , यातायात जागरूकता अभियान।
गाजीपुर सदर कोतवाली इलाके के भूतहियाटांड चौराहे पर कैम्प लगाकर एआरटीओ विभाग के आर.आई. सन्तोष कुमार पटेल और यातायात प्रभारी अजय कसाना द्वारा संयुक्त रूप से यातायात माह का समापन लोगों को फूल देकर किया गया। इस दौरान एआरटीओ विभाग के आर. आई संतोष कुमार पटेल और यातायात प्रभारी अजय कसाना ने बताया कि आज यातायात माह का समापन लोगों को फूल देकर किया गया है। जिसमें लोगों को फूल दे कर ये एहसास कराया गया है , कि लोग बताए गए यातायात नियमो को भूलेंगे नहीं। साथ ही यातायात नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का जरूर प्रयोग करने की बात कही गई। वही यातायात पुलिस और अधिकारियों द्वारा लोगों को यातायात के नियमो को कैसे फॉलो करें , सड़क को कैसे पार करें। जब सड़क पर वाहन चलायें तो किन बातों का ध्यान देना चाहिए । इस बात की जानकारी लोगों को दिया गया । अगर सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही किसी का घर उजड़ नहीं पायेगा।
रिपोर्टर संवाददाता –