अंतरराष्ट्रीय समाचार
उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर दलदल होने से पानी का टैंकर पलट जाने से मची अफरा-तफरी

गाजीपुर बिरनो क्षेत्र के भड़सर राजापुर में उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर कार्य करा रहे , लल्लू एंड संस कंपनी के चेयरमैन द्वारा निरीक्षण किया गया । जिसमें सुदृढ़ व्यवस्था को कायम कर सही काम करने का चेतावनी दिया गया । उसी दौरान पानी छिड़काव करने आए , टैंकर को दलदल में फंस जाने के कारण पलटने से पूरा पानी बहने लगा , इस कार्य के दौरान कार्यक्रम स्थल पर हताहत होने से बचा । तत्पश्चात ठेकेदार द्वारा पलटी हुई पाने के टैंकर को जेसीबी द्वारा खींच कर सीधा किया गया तथा सही ढंग से कार्य कराने पर बल दिया गया ।
रिपोर्टर संवादाता –